भूलेख नक्शा 2023 – bhulekh bihar | भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

bhu naksha bihar, bihar bhu naksha download, online bhu naksha bihar, खेत का नक्शा बिहार, जमीन का नक्शा बिहार, बिहार का जमीनी नक्शा, भु नक्शा बिहार, भु नक्शा बिहार मैप, भू नक्शा बिहार

भु लेख bhu lekh bihar

भु नक्शा बिहार

हम आपको बताने जा रहे है की अनलाइन अपने मोबाईल /लैपटॉप से घर पर ही देख पाएंगे भु नक्शा की मदद से आपके पास कितनी जमीन है और आप किसी का भी देख सकते है ।  Bhu naksha Bihar की सभी जानकारी आपको भू नक्शा बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर मील जायगी. आप उस नक़्शे को ऑनलाइन प्रिंट और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप आसानी से घर बैठे online देख पाएंगे ।

ये भी पढ़े:

बिहार रशन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

भू नक्शा बिहार – Bhu Naksha Bihar

bhu lekh की बात करे तो पहले सरकारी दफतर जाना पड़ता था और एक बार नहीं चार -चार बार चक्कर काटने पड़ते थे ,अनलाइन सुविधा होने से न तो किसी से हाथ जोड़ना पड़ेगा न कोई सिफारिस खुद ही देख सकते काभी भी और कही भी अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो भी कर सकते है ।

बिहार राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं. अभी भी कुछ जिलों का भू नक्शा अपडेट नहीं हो पाया हैं. राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं की बाकी बचे हुए जिलों का भू नक्शा जल्द से जल्द ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

अनलाइन पोर्टल/offcial web पर जाकर देख पाएंगे अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पूरी तरह डिजिटल हो चूका हैं. आप जमीन का रिकोर्ड, जमीन का लगान रसीद, भू नक्शा, जमाबंदी, खसरा ऑनलाइन देख सकते हैं।

भु नक्शा बिहार- जिसमे जमीन के मालिक का नाम, खसरा, प्लाट नंबर, सड़क, नदी, नालों का भू नक्शा ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. और भू नक्शा बिहार का आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं. या जिलावार) बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन देखें – कर सकते है ।

भू नक्शा बिहार 2023 (Overview)

      आर्टिकल का नामभूलेख नक्शा 2023
आरम्भ की गईभूलेख पोर्टल
           उद्देशय बिहार ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड प्रदान करना
      फ़ायदा पाने वालेबिहार के नागरिक
       राज्य का नामबिहार
       पोर्टल का नाम भूलेख पोर्टल बिहार
           साल2023
     आधिकारिक वेबसाइटupbhulekh.gov.in

Village Wise Bhu Naksha कैसे निकाले ?

  • भु नक्शा village/distric wise आप चेक कर पाएंगे और देख पाएंगे ।
  • bhunaksha.bih.nic.inपर क्लिक करे
BhuNaksha bihar

इस तरह का विंडो आएगा और हा जो map मे नीले कलर दिख रहा है उसमे क्लिक करेंगे तो जिसकी जमीन है उसका नाम दिखाई देगा तथा उसके पास कितनी जमीन है वो भी detail showकरने लगेगी ।

बिहार के जिलों की लिस्ट

1अररिया 20किशनगंज
2सुपौल 21लखीसराय
3नालंदा 22किशनगंज
4अरवल 23मधुबनी
5औरंगाबाद 24मुंगेर
6बाँका 25मुजफ्फरपुर
7बेगूसराय 26नवादा
8भागलपुर 27पटना
9भोजपुर 28पूर्णिया
10बक्सर 29रोहतास
11दरभंगा 30सहरसा
12पूर्वी चम्पारण 31समस्तीपुर
13गया 32सारन
14गोपालगंज 33शेखपुरा
15जमुई 34शिवहर
16जहानाबाद 35सीतामढ़ी
17कैमूर 36सीवान
18कटिहार 37 वैशाली
19खगड़िया 38पश्चिमी चम्पारण

नए सर्वे के अनुसार

नए सर्वे की बात करे तो पुराने सर्वे से कुछ बदल बदल कर बनाया गया है बल्कि समझने की कोशिस करे तो एक ही समान है चलो मै आपको स्टेप by स्टेप दिखाता चलू ।

OFFCIAL WEBSITE पर जकर देख पाएंगे

bihar bhu naksha

भु नक्शा डाउनलोड कैसे करे

भू नक्शा बिहार का आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं. या जिलावार) बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन डाउन करो ।

Bihar Apna Khata Portal के लाभ

  • अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग पोर्टल के द्वारा भूमि से जुडी सभी जानकारी को अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है इसके साथ ही लोग अपना खाता, जमाबंदी नकल, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते है।
  • Bhu Naksha Bihar के तहत राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का  नक्शा प्राप्त कर सकते है ।
  • इस ऑनलाइन सुविधा की वजह से राज्य  के नागरिको के समय की भी बचत होगी और लोगो को पटवार के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे ।
  • सुविधा का लाभ राज्य के जिन लोगो के पास भूमि है वह उठा सकते है ।

Bihar Apna Khata ( जमाबंदी, खसरा संख्या Land Records) की जांच कैसे करे?

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
Bihar Apna Khata
  • इस होम पेज पर आपको एक नक्शा दिखाई देगा ।
  • आपको इस नक़्शे में से अपने जिला या शहर का चयन करना होगा ।
  • चयन करने के बाद जिले से सम्ब्नधित आपको अचल दिखाई देंगे।
  • जिसमे कुल अचल मोज़ा खाताधारी और खसरा की जानकारी दिखाई देगी ।
  • अपने इच्छानुसार अंचल चुनने के बाद आपको Computer Screen के बाये तरफ उस अंचल में मौजूद सभी मोज़ा की जानकारी दिखाई देने लगेगी ।
  • अब आप उस मोज़ा का चयन आप तरीके से कर सकते है ।
  • पहला – सबसे पहले दिए गए मोज़े में से अपने मोज़े का चयन करे ।
  • यदि आप मौज़ा को तुरंत  देखना चाहते है तो कीबोर्ड  पर उसका पहल अक्षर चुने ।
Apna Khata Bihar
  • दूसरा – मौज़ा  के समस्त खातों को देखे खाता संख्या से देखे, या फिर  खाताधारी के नाम से देखे ।
  • सभी जानकारी और सभी विकल्प चुनने के बाद खाता खोजे से विकल्प पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको नाम खाता संख्या तथा खसरा नंबर सम्बंधित कहते के अकड़े दिखाई देंगे ।जहा पर आपको अधिकार अभिलेख करे पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपको अपने कहते की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।इसके बाद आप प्रिंट करके रख ले ।

जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण देखने की प्रक्रिया

Bihar bhu naksha
https://newbplrationcardlist.in/
  • अब आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, आंचल नाम, हल्का नाम, मैजा नाम, खाता नंबर तथा खसरा संख्या का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर 2 के link पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण होगा।

दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Bihar apna Khata की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमेनपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको दाखिल खारिज आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • इसमें आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • जब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • दाखिल खारिज आवेदन स्तिथि आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल ऑनलाइन देखें

  • लाभार्थी को बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद  आपके समाने होम पेज खुल जायेगा |
Bihar Jmabandi check online
  • इस होम पेज पर आपको जमाबंदी पंजी देखे का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको एक नक्शा दिखाई देगा |
  • इसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा |
  • जिले का चयन करने के बाद आपको सर्कल को चुनना होगा।
  • फिर आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • आपको अगले पेज पर कुछ जानकारी जैसे हल्का नंबर ,मोजा नंबर आदि सभी भरनी होगी |
  • फिर आपको सभी जानकारी  भरने के बाद आपको सर्च के बटन  पर क्लिक करना होगा |
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल” देखें |

दाखिल खारिज लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको दाखिल खारिज के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले तथा अचल नाम का चयन करना होगा।
  • अब आपको नाम तथा CAPTCHA CODE दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको प्रवेश करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप दाखिल खारिज लॉगिन कर पाएंगे।

रिपोर्ट देखने के लिए लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
रिपोर्ट देखने के लिए लॉगिन
  • इसके बाद आपके सामने एक NEW PAGE खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले तथा अचल के नाम का चयन करना होगा।
  • अब आपको नाम, शब्दकूट तथा सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
  • Then बाद आपको प्रवेश करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

FAQs:

 यु पी भू नक्शा क्या है?

अपनी जमीन की सही स्थिति जानने के लिए (भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने के लिए सरकरी पोर्टल की मदद से देख सकते है |

बिहार भू नक्शा कैसे चेक करे?

बताये गए पोस्ट अनुसार ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे

1 thought on “भूलेख नक्शा 2023 – bhulekh bihar | भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment

अपनी भाषा चुने
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept