[Apply] बिहार राशन कार्ड 2023 | Bihar Ration Card list

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Bihar ration card | New ration card bihar | Ration card bihar | New ration card online apply | Ration card number search | ration card details | Bihar ration card 2023 | ration card bihar status

बिहार राशन कार्ड लिस्ट: आज के इस आर्टिकल में जानेगे Bihar Ration Card list 2023 की कैसे देखे और राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, राशन कार्ड के फायदे, राशन कार्ड के प्रकार आदि और इसे राज्य सरकार ने खाद्य विभाग की Official Website को शुरू किया है | राज्य  के जो लोग बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023  में अपना नाम खोजना चाहते है वह इस Official Portal के माध्यम से  राशन कार्ड सूची 2023 में आसानी से अपना तथा अपने परिवार का नाम देख सकते है और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Bihar तथा घर बैठे स्वयं ही अपने Cmputer And Mobile के माध्यम से भी [Check/Apply] जांच सकते है |

Bihar Ration Card

वैसे तो ration card के बहुत सारे फायदे हैं बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आपको अपनी पात्रता राशन कार्ड/ration card में साबित करनी होती है यहां तक कि Ration card एक ऐसा कार्ड है |

जिसकी बदौलत आपको खाद्य पदार्थ भी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जाते हैं । ऐसे में आज हम जानेंगे आप Bihar Ration Card List Kaise Dekhe इसकी जानकारी देने वाले है | आप को बिहार Bihar ration card list प्रदान करने जा रहे है | हमारे इस आर्टिकल को पढ़े |

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023

बिहार राशन कार्ड 2023 मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं और अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग वितरित किए जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं ।

  •  APL RATION CARD :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड [ APL RAtion Card ] के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है ।
  •  BPL RATION CARD:- Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं ।
  • AAY :- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के Rtaion Card पीले रंग के पाए जाते हैं ।

Ration Card List – बिहार राशन कार्ड लिस्ट (Overview)

आर्टिकल का नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023
किसने शुरू किया राज्य सरकार ने 
पुराना राशन कार्ड स्टेटस यहाँ क्लिक करें 
पुराना राशन कार्ड नंबर यहाँ क्लिक करें 
बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट यहाँ क्लिक करे 
ऑनलाइन राशन कार्ड चेक लिस्ट पोर्टल check now Ration card
आधिकारिक वेबसाइट http://ebdc.bihar.gov.in
bihar ration ard 2021

बिहार राशन कार्ड 2023

तो मतलब आपका राशन कार्ड बन गया है ,बिहार राशन कार्ड 2023 पाने के लिए आपको अपने कोटेदार से मिलना होगा वो आपको Bihar Ration Card 2023 जल्द से जल्द देगा क्यू की जवाबदारी कोटेदार की ही रहती है |

बिहार राशन कार्ड 2023

Bihar Ration card online तथा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है तथा जिन लाभार्थी को राशन कार्ड से जुडी जानकारी पाने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी पा सकते है।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, Bihar Ration Card 2023 में तथा चेक करना चाहते है, Bihar Ration card 2023 तो आप बताये गए स्टेप को फॉलो कर कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को देखते हुए राज्य के 18 .40 लाख राशन कार्ड धारको को 1 , 1 हज़ार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

और यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा पहुचायी जाएगी । राशन कार्ड धारक लॉक डाउन में अपनी जीवन यापन करने हेतु खाद्य वस्तुए खरीद सके । राज्य के सभी लाभार्थी ईपीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट- www.epds.bihar.gov.in से भुगतान की सूची और स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Bihar Ration Card के फायदे

  1. APL Ration Card – APL  राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है बिहार के कोई भी व्यक्ति  इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है | इस राशन कार्ड के लये कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |
  2. BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए |BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |
  3. AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है | तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है  वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

  • जिन लाभार्थियों के पास बिहार राशन कार्ड नहीं है, और वो बनना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है ,जिन भाइयो /बहनो ने राशन कार्ड आवेदन कर चुके है |
  • वो अपना बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख लें ,आवेदन करने के बाद चेक करना जरूरी है | आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करके नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। Bihar Ration Card List 2022 23 PDF Download
  • राशन कार्ड आपका बन चुका है या नहीं आप चेक लिस्ट में अपना नाम देख सकते है अगर नाम शो कर रहा है तो आपका राशन कार्ड बन चूका है, चेक कारने के लिए click now को दबाये |

कुछ इस तरह चेक कर सकता है —–

offcial portal
  • अपनी तहसील चुने जिस जिले से आप belong करते है उसस जिले की select करे ।
  • नीचे दिए गए show पर क्लिक करे फिर आपको कुछ प्रकार पेज दिखेगा ।

Rural/Urban पर जैसे ही जाएंगे फिर आपको इस तरह पेज open होगा ।

जिस गाव/जिले से आप है वो select करे ,AAPKO नया पेज दिखेगा ।

bihar ration card online apply 2020

राशन धारकों के नाम देखेंगे और हा धुंधला पन आपको दिख रहा होगा क्योंकि security restion है , जैसे नाम पर क्लिक करेंगे फिर से नया पेज आएगा कुछ इस तरह ।

bihar ration card online apply 2020

तो दोस्तों आपका राशन कार्ड कुछ इस प्रकार से बन जाता है |

बिहार राशन कार्ड के लाभ

Ration card online is a most importent documents citizen of india, Bihar Ration Card List 2023 PDF Download

  1. ड्राविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है|
  2. सिम तथा किसी भी प्रकार का सरकारी काम है राशन कार्ड उपयोग में ला सकते है|
  3. पासपोर्ट बनाने के लिए राशन कार्ड उपयोग कर सकते है|
  4. यदि आप वोटर आई डी बनवा रहे है तो उसमें राशन कार्ड की फोटो कॉपी लगना अनिवार्य है|

Bihar E Chalan Download

बिहार ई चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • आपको ईपीडीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Service के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डाउनलोड ई चालान के लिंक पर क्लिक करना होगा।
e challan Download bihar
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा। आपको इस फॉर्म में या तो यूनीक Reffrence Number दर्ज करना होगा या फिर जिला, ब्लाक, पंचायत, मंथ, ईयर तथा स्कीम दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ई चालान आपकी Computer Screen पर होगा आप इस e-challan को डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड से जुडी सुविधाएँ

ऑनलाइन अप्लाई लिंकhttp://ebdc.bihar.gov.in
Online ration card SevaDownload now Ration card
fcs.bihar.nic.in
bihar ration card

Ration Card List Check And Ration Card Download All State Official Website Link

हमने निचे सभी राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट लिंक जारी की है आप जिस भी राज्य के निवासी हो घर बैठे लिंक के माध्यम से Ration Card List 2023 देख पाएंगे साथ ही आवेदन कर पाएंगे और राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारियां एवं सुविधाएँ आपको मिलेंगी |

राज्य का नामराशन कार्ड लिस्ट
आंध्र प्रदेशClick here
अरुणाचल प्रदेशClick here
असमClick here
बिहारClick here
छत्तीसगढ़Click here
गोवाClick here
हरियाणाClick here
हिमाचल प्रदेशClick here
जम्मू और कश्मीरClick here
झारखंडClick here
कर्नाटकClick here
केरलClick here
मध्य प्रदेशClick here
महाराष्ट्रClick here
मणिपुरClick here
मेघालयClick here
मिजोरमClick here
नागालैंडClick here
उड़ीसाClick here
पंजाबClick here
राजस्थानClick here
सिक्किमClick here
तमिलनाडुClick here
तेलंगानाClick here
त्रिपुराClick here
उत्तर प्रदेशClick here
उत्तराखंडClick here
पश्चिम बंगालClick here
अंडमान और निकोबारClick here
चंडीगढ़Click here
दादरा और नागर हवेलीClick here
दमन और दीवClick here
दिल्लीClick here
लक्षद्वीपClick here
पुडुचेरीClick here

बिहार राशन कार्ड शिकायत कैसे दर्ज करे ?

राज्य के जिन नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है पर उनका नाम नई राशन सूची में नहीं है या उनके पास पीडीएस प्रणाली से संबंधित कोई अन्य समस्या है |

वे अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप भी बिहार पीडीएस प्रणाली से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, आपको बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
बिहार राशन कार्ड
  • इस होम पेज आपको Consumer Info के सेक्शन में से Submit Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • संबंधित लिंक पर क्लिक करके, शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको सभी अनिवार्य विवरणों को भरना होगा |
  • जैसे कि शिकायत, पता, संपर्क विवरण, शिकायत का विवरण आदि।
  • आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे |
  • और एक बार आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अंत में, पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आपको एक पंजीकरण आईडी मिलेगा।
  • इस आईडी को आगे के संदर्भों के लिए सुरक्षित रखें।

FAQs: Bihar Ration Card List

EPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ये http://ebdc.bihar.gov.in है |

Bihar Ration Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

बिहार राशन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा बताये गए आर्टिकल पढ़े जानकारी पूरी है।

राशन कार्ड लिस्ट बिहार कैसे चेक करे?

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 की देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है |

Bihar Ration Card हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर  टोल फ्री नंबर– 1800-212-5512 & 1967, सुबह 10 से शाम 5 बजे (सोमवार से शनिवार

1 thought on “[Apply] बिहार राशन कार्ड 2023 | Bihar Ration Card list”

Leave a Comment

अपनी भाषा चुने
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept