HP डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट – HP Ration Card list 2024

HP Ration Card | एफसीएस हिमाचल प्रदेश | राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश | hp ration card data online | hp ration card correction | hp ration card download | hp ration card download

आज पोस्ट पर जानेगे hp epds हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड हेतु आवेदन किया था, वह अपना आवेदन फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख सकते है।

जिसमे वह अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर सकते है। जो भी आवेदक अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है वो हमारे बताये गए स्टेप को फ्लो कर बहुत ही आसानी से आप डाउनलोड कर सकेंगे तो दोस्तों पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट पूरा पढ़े |

आप यदि हिमाचल प्रदेश के नागरिक है और अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है, स्याओं से छुटकारा पाने के लिए तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in पर जाना होगा।

HP Ration Card 2024

Himanchal pradesh ration card : राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है या चेक करना चाहते है और यदि आप डाउनलोड करना चाहते है तो हमारे बताये गए निर्देशों का पालन कर आप हिमांचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

और हम साथ ही साथ आपको आवेदन करने के बारे में बतायेगे। आवेदनं करने के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

Himachal Pradesh Ration Card Overview Details

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड
विभागखाद्य विभाग
जारी कियाहिमाचल प्रदेश सरकार
राशन कार्ड प्रकार3 प्रकार के है
उद्देश्यराशन कार्ड सम्बंधित जानकारी
वर्ष 2024
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://epds.co.in/

HP New Ration Card Download

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर राशन कार्ड इन हिमाचल प्रदेश

Himachal Ration Card online download and Print EPDS Transparency Portal, Himachal Pradesh.

आप हिमाचल राशन कार्ड लिस्ट 2024 ऑनलाइन डाउनलोड प्रिंट निकाल सकते है तथा राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

जैसे- राशन कार्ड लिस्ट चेक करना, अपना राशन कार्ड डिटेल देखना, राशन कार्ड प्रिंट करना निकालना एवं अन्य सभी जानकारी।।

स्टेप 1 : सबसे पहले आप हिमाचल राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट में जाये

  • ऑफिसियल वेबसाइट में पहले चरण में सबसे पहले पर क्लिक करे तथा दिए गए लिंक अनुसार सीधे क्लिक कर जा सकते है।

स्टेप : FPS Ration Card Hp EPDS वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद मेनू विकल्प में FPS Ration Card का विकल्प मिलेगा। E-Ration card download पर क्लिक करे।

हिमाचल  राशन कार्ड लिस्ट 2021

स्टेप 3 : FPS Ration Card

एफपीएस राशन कार्ड पर क्लिक करे ,तथा दिए गए तीर के निशान पर क्लिक करे।

स्टेप 4:

  • इसके पश्चात select input type वाले बॉक्स में adhaar या ration card id सेलेक्ट करना होगा ,जो भी सेलेक्ट करेंगे उसका मोबाइल नंबर पास में होना अनिवार्य है। क्योकि ओटीपी नंबर डालना पड़ेगा।

५ स्टेप : ePDS

जैसे ही Aadhaar या ration card id भरकर सर्च करेंगे, आपका ई राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें दिए गए डिटेल को चेक करें। डिटेल सही होने पर Print विकल्प पर क्लिक करें। तथा आपका राशन कार्ड कुछ इस प्रकार का बनेगा।

Hp Ration card download 2021

राशन कार्ड की बात करें तो ये एक डिजिटल राशन कार्ड Digital Ration card की तरह है और यह एटीएम कार्ड जैसे ही है, कुछ इस प्रकार।

6 स्टेप : ePDS Ration card Download

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने हेतु प्रिंट पर क्लिक करे, PDF भी डाउनलोड कर सकते है।

HP Ration Card 2021

Type of HP Ration Card 2024

हिमांचल प्रदेश राशन कार्ड, को राज्य सरकार द्वारा 3 भागों में विभाजित किया गया है इसकी पूरी जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं।

  1. AAY Ration Card– ये राशन कार्ड उन परिवारों के लिए किया जाता है, जो बहुत ज्यादा गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे हैं वह लोग इस Ration Card को आवेदन कर सकते हैं | इस राशन कार्ड धारकों को 35 किलो राशन सरकार द्वारा मुफ्त प्रदान प्ररेखा जीवन यापन कर रहे हैं, वे लोग इस राशन कार्ड को आवेदन कर सकेंगे इस राशन कार्ड मुफ्त रक को 35 किलो राशन सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान दान की जाती है।
  2. BPL ration card- ये राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है | जो गरीबी रेखा से नीचे कर रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । BPL Ration card वाले परिवार की वार्षिक आय 10000₹ से अधिक नहीं होनी चाहिए इस राशन कार्ड वाले परिवार को सरकार द्वारा 25 केजी राशन प्रदान किया जाता है
  3. Apl Ration Card– यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन कर रहे हैं वह लोग एपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इस परिवार को प्रतिमाह 15 केजि पर हिमांचल प्रदेश द्वारा राशन की सरकारी दुकानों से उपलब्ध करवाया जाता है ।
  4. PM kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan Beneficiaries List 2021 | पीएम किसान 8वी किस्त
” colorScheme=”dark” backgroundColor=”#eded23″ borderColor=”#5e5e5e”]

हिमांचल प्रदेश राशन कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज

यदि आप हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए कुछ दस्तावेज की ज़रुरत पड़ती है जैसे –

  • यहां पर मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि होना अति आवश्यक है ।

How to check/Status HP Ration Card 2024 Status

सर्वप्रथम, जो भी लाभार्थी हिमाचल प्रदेश राशन का लिस्ट 2024 में अपना नाम देखना चाहते हैं वो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें ।

  1. लाभार्थी को सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश [ epds hp ] की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. ePDS tranparency Portal Himachal Pradesh जाने के पश्चात आपको सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  3. होम पेज पर आपको FPS राशन कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में Ration card deposit wise, Find Ration card, Print ration card जैसे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे ।
  4. आपको इनमें से Ration card wise के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है तथा कुछ इस प्रकार का नया पेज खुलेगा ।
HP Ration Card 2021 Status
  • दिख रहे डैशबोर्ड के अनुसार डिस्ट्रिक्ट नाम तथा ब्लॉक भरें जिस क्षेत्र के आप निवासी हो फिर उसके पश्चात शीर्ष पर क्लिक करके आगे बढ़ें । EPSID अपने क्षेत्र अनुसार क्लिक करना होगा जिसके पश्चात हरयाना राशन कार्ड के लाभार्थी का नाम भी मिल जाएंगे ।

हिमाचल – स्टेक होल्डर् से सम्बन्धित जानकारी

हिमाचल प्रदेश इस डॉग हैंडलर से सम्बन्धित जानकारी पाने हेतु दिये गये निम्न प्रकार के विकल्प हैं ।

DCयहाँ क्लिक करें
BDOयहाँ क्लिक करें
DPOयहाँ क्लिक करें
POयहाँ क्लिक करें
Wholesale Godownsयहाँ क्लिक करें
Area Mqnegerयहाँ क्लिक करें
Inspecterयहाँ क्लिक करें
DFSCयहाँ क्लिक करें

दिए गए सभी आधिकारिक कार्यकर्ता तथा उन्ही में जुड़े कुसरकारी कार्यकर्ताओ की सूचि।

प्रश्न : हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति ऑफिशियल वेबसाइट जिसकी मदद से हम ऑनलाइन आवेदन तथा चेक कर सकते हैं |

और राशन से जुड़ी समस्या खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट से ही होती है ।

प्रश्न : हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : हिमांचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और हमारे बताये गये आर्टिकल के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

प्रश्न : हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए |

सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके पश्चात आपको दिये गये विकल्प पर क्लिक कर आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे ।

Contact Us

Toll Free : 1967 or 1800-180-8026
LandLine : 0177-2623749

Email : hpepds@gmail.com
Facebook : facebook.com/epdshp

Read Post :

Apply] UP Vridha Pension Yojana | SSPY | यूपी वृद्धा पेंशन योजना

PM Modi Yojana | Pradhan Mantri Yojana list ,सरकारी योजना लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | Manrega Job Card List | Nrega Job Card List

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept