Ration Card Online Apply Kaise Karen – भारत में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है राशन कार्ड, भारत सरकार द्वारा Subsidy वाले खाद्य पदार्थों और ईंधन की खरीद करते समय राशन कार्ड का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।
यह गरीबों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, Ration Card हमे पहचान प्रमाण [ Identity Card ] भी प्रदान करता है |
और Rtaion Card का Sarkari Data Base के साथ संबंध होता है। यह राज्य सरकारों द्वारा अपने नागरिको को मुहिया कराया जाता है|
अब आप राशन कार्ड [ Ration Card ] के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी राज्य सरकार राशन कार्ड के बारे में विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती हैं |
इस Post में हम आपको Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले हम एक व्यक्ति के लिए Ration Card प्राप्त करने के लिए पात्रता के बारे में चर्चा करेंगे। यदि आपके पास Ration Card नहीं है, और आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं |
तो इस मामले में व्यक्ति को पंचायत प्रधान / निगम परषद / Tax Calecter[ टैक्स कलेक्टर ], से लिखित रूप में संबंधित प्राधिकरण प्राप्त करना होता हे की इस व्यक्ति के पास Ration Card नहीं है। इसके बाद वह New Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया
Ration card के आवेदन के बाद, Ration Card जारी करने वाला प्राधिकारी आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों की पुष्टि करेगा।
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक आपके आवेदन पत्र के सत्यापन के लिए आपके घर में आएंगे, और वह आवश्यक जांच भी करेगा।
सत्यापन और जांच के बाद, खाद्य विभाग आपका Ration Card जारी करेगा।
अगर कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसे इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करके वह ऑनलाइन मोड के माध्यम से Ration Card आवेदन पत्र जमा कर सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस [ Draving Licence ]
मतदाता पहचान पत्र [ Identity Card ]
बिजली बिल [ Bijli Bill ]
टेलीफोन बिल [ Tellibhone Bill ]
जल आपूर्ति बिल [ pani Bill ]
Aadhar Card Wth registered Mobile number
सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान patra
आपको अपने पूरे परिवार के निवासियों के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.
सभी दस्तावेजों में से कोई एक का फोटो कॉपी निकाले जिससे आवेदन करते समय दिक्कत का सामना न करना पड़े |
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप ऑनलाइन मोड से Ration card के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको नीचे दिए गए Step Flow कर
3. आपकी स्क्रीन पर एक New Page खुलेगी |
आवेदन पत्र के साथ।
पूछे जाने वाले सभी सवालों को आवेदन पत्रों में भरें।
4. Identity Card, Address Froof और परिवार समूह के फोटो के साथ में आवश्यक Documents Upload करें।
5. Butten पर क्लिक करें और भविष्य के उपयोग के लिए स्वीकृति पर्ची का Print आउट लें।
6. सत्यापन के कुछ दिनों बाद आपका Ration Card आपके पते पर भेजा जाएगा।
इस प्रकार से आप Ration Card बना सकते है और अन्न योजनाओं के बारे में जाने और उनका लाभ ले धन्यवाद्
Fcs up nic | fcs | up fcs 2021 | fcs nic | fcs up ration card | fcs.uk.gov.in 2021 | fcs.uk.gov.in 2021 list | FCS Software wikipedia | UP Ration Card List | fcs
उत्तर-प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू हो गयी है ,एपीएल,बीपीएल तथा अन्तोदय राशन कार्ड चेक लिस्ट 2022
पात्र गृहस्थी यूपी राशन कार्ड सूचि 2022 यूपी में कुल 75 जिले हैं आप यूपी के किसी भी क्षेत्र के निवासी हों पूर्ण रूप से यूपी राशनकार्ड सूची 2022 की लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे ।
Up ration card list new 2021: राशन कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई चलायी जा रही योजनाओं में राशन कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण योजना है।
गरीब नागरिको को बाजार से सस्ते दर में जैसे गेहू ,चावल , मिटटी का तेल आदि उपलब्ध कराया जाता है । ताकि प्रदेश के गरीब तथा असहाय नागरिक अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजना का लाभ मिल सके। यदि आप का राशन कार्ड नहीं बना है। तो राशन कार्ड आप जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवा ले।
UP rashan card list 2022,यूपी राशन कार्ड 2022 ,उप राशन कार्ड लिस्ट २०२१,Ration card list 2021 utter pradesh, राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सके।
UP Fcs Ration Card List 2022 [Utter pradesh ration card new list]
Ration Card New List 2021 में नाम सम्मलित किया जा चूका है की नहीं और यदि आप जानना चाहते है, की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं। या Ration card के लिए आवेदन किया है । आवेदन की स्तिथि जानना चाहते है |
दिए गए स्टेप को फ्लो करके राशन कार्ड लिस्ट २०२१ में नाम चेक कर सकते है। और पता कर सकते Ration card list २०२१ में आपका नाम सम्मलित किया गया है या नहीं। तो आप इसके लिए आवेदन करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड आवेदन के कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है , इसी तरह राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी कुछ इस प्रकार-
आधार कार्ड – परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासपोर्ट साइज़ की फोटो कॉपी
गैस कनक्शन की फोटो कॉपी
वोटर आई डी कार्ड
UP Ration Card List New 2021-22 kaise dekhe
यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना ऑनलाइन दिन में दिन सरकार कुछ न कुछ बदलाव करते जा रही है,नए आवेदको को सम्मलित किया जा रहा है।
राशनकार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम।
(ऑफिशियल वेबसाइट )पर जाकर देख सकते हैं,पात्रता सूची डाउनलोड करें कुछ इस प्रकार पात्रता सूची दिखेगी तथा जिस जिले से यह कस्बे से निवास करते हैं उसे क्लिक करके आप देख पाएंगे ।
स्टेप-2 एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची विकल्प में को ओपन करे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए की पात्रता सूची जिला फतेहपुर की पात्रता सूची दिखाएंगे
उत्तर प्रदेश पात्रता सूची अपलोड लिस्ट
स्टेप 3 जिला फतेहपुर चुने
कुछ इस प्रकार की फोटोज दिखाई देगी। और आप जिस स्टेप 3 जिला फतेहपुर सिलेक्ट करें के निवासी हैं उस जिले को सिलेक्ट कर लीजिये ,
जैसे कि मै फतेहपुर को सेलेक्ट कर रहा हूँ ।
सेलेक्ट करने के बाद में कुछ इस प्रकार की फोटोज दिखाई देगी ,
जिसमें ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कितने राशन कार्ड बने हुए हैं
अथवा कितने राशनकार्ड धारकों को राशन मिल रहा है ।
स्टेप-૪ जिला पर क्लिक करें
हर क्षेत्र के सामने कुल राशन कार्ड 2021 तथा लाभार्थी सभी के नाम दर्ज किये गये हैं व एपीएल राशन कार्ड हो या बीपीएल राशन कार्ड हो अथवा अन्तोदय राशन कार्ड हो ।
अब जिस क्षेत्र के आप निवासी हैं उस क्षेत्र को सिलेक्ट करें लीजिये जैसे कि हम असोथर को सिलेक्ट कर रहे हैं |
क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ इस तरीके का पेज सो करेगा
उत्तरप्रदेश पात्रता सूची 2021
स्टेप-५ अपना टाउन सिलेक्ट करें (गाँव )
जिस ग्राम पंचायत के निवासियों आप उस पर क्लिक करें ,जैसे कि हम दसौली को सिलेक्ट करते हैं ।
सेलेक्ट करने के पश्चात् कुछ इस तरीके का पेज दिखाई देगा |
जिसमें आपके गाँव में कुल कितने राशनकार्ड हैं तथा दुकानदार का नाम क्या है कुछ इस प्रकार ।
पात्रता सूची
पात्रता सूची लिस्ट में दिए गए कुल राशन कार्ड पर क्लिक करें और Ration card 2021 धारकों की संपूर्ण जानकारी पाए, कुछ इस प्रकार हैं ।
स्टेप-६ राशन कार्ड संख्या को चुनिए।
पात्रता सूची में नाम दिये गये हैं सूची में अपना नाम देखें तथा उसी पर क्लिक करें सिलेक्ट करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का फोटोज दिखाई देगी |
जिसमें मुखिया के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे ।
स्टेप-७ राशन कार्ड खोजें up
पात्रता सूची में नाम
कुछ इस तरीके से आप पात्रता सूची लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे ,धारक के पिता का नाम ,राशन कार्ड धारक के कुल कितने सदस्य हैं |
तथा इस तरह खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सम्पूर्ण लिस्ट किसी भी जिले की देख सकते हैं धन्यवाद !
यूपी राशन कार्ड आवेदन कैसे करें?
राशनकार्ड आवेदन करने के लिए मुख्यतः निवासी होना चाहिए अन्यथा आपका राशन कार्ड नहीं बन सकता । राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें
राशन कार्ड आवेदक धारक का मूलरूप निवासी होना अनिवार्य है ।
यूपी के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के मापदंड अलग अलग हो सकते है।
Ration card आवेदक की आयु 18 से अधिक होनी चाहिए ।
आवेदक के पास सम्पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए ।
इस प्रकार से राशन कार्ड अप्लाई कर पाएंगे और समय -समय पर मापदंड अलग -अलग हिसाब से ग्रामीण नागरिक क्षेत्रों पर बदलाव होते रहते हैं ।
यूपी राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर दुकानों में आवंटन के लिए आवेदन
आपको खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के fcs.up.gov.in पर जाना होगा , UP Ration Card Official Websiteपर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
Home Page पर आपको Gramin क्षेत्र में उचित दर पर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक NEW WEB PAGE खुल कर आ जाएगा|
अब यहां पर आप अपने जिले का चयन करेंगे और उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ।
यदि आपके जिले में उचित दर दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध होगी तो आपके सामने ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी |
अन्यथा आपको यहां पर एक मैसेज आपके जिले में कोई भी उचित दर दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध नहीं है यह देखने को मिलेगा ।
यदि आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाती है तो उसमें आप अपनी संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे ।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करेंगे और आवेदन फॉर्म को सबमिट करेंगे ।
आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर दुकान के लिए आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा ।
यूपी राशन कार्ड के प्रकार (Type of ration card in up)
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021Type of Ration card in upराशन कार्ड के मुख्यतः प्रकार इसीलिए दिए जाते हैं के बीच क्योंकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (प्रवासी मज़दूर ) या दिहाड़ी पे कमाने वाले मज़दूर को एपीएल राशनकार्ड प्रदान किया जाता है।
बीपीएल राशन कार्ड 2021 उन लोगों के लिए है जो विधवा है तथा जिसके घर में कोई कमाने योग्य नहीं है ।
उसे BPL Ration Card मुहैया कराया जाता है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में मुख्यतः राशन कार्डों की संख्या 3 की गई है | जिनमें से नाम कुछ इस प्रकार है ,और ये आपकी आय के ऊपर निर्भर करता है, कि आप कौन से राशन कार्ड के पात्र हैं ।
एपीएल राशन कार्ड (पात्र गृहस्थी राशनकार्ड )
बीपीएल राशन कार्ड (एनएफएसए राशनकार्ड )
अंत्योदय राशन कार्ड [Antyodaya ration card]
उत्तर प्रदेश में NFSA के तहत दिए जाने वाला राशन का मूल्य कुछ इस प्रकार है ।
गेहूं – 02.00 रुपये प्रति किलो।
चावल – 03.00 रुपये प्रति किलो।
चीनी – 13.50 रुपये प्रति किलो।
UP Ration Card Form Download PDF(राशन कार्ड फार्म डाउनलोड उत्तर प्रदेश )
राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति रसद विभाग उत्तर प्रदेश ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है |
जिसे आप डाउनलोड कर (प्रिंट करके )अपने सभी सदस्यों का ब्यौरा भरकर अपने नजदीकी कोटेदारों को जमा कराए ।
दिये गये नीचे कोलोम पर क्लिक करें ,यदि अब शहरी क्षेत्र से निवासी हैं तो उस पर क्लिक करें अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्रामीण क्षेत्र पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड करें ।
डाउनलोड करने का पश्चात प्रिंट करवा के आप अपने नजदीकी कोटेदर को जमा करें
Up Rashan card list Online complainant Number – यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
खाद्य रसद आपूर्ति विभाग योजना में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है प्रधान या ग्राम पंचायत कोटेदार राशन देने में किसी भी प्रकार की आनाकानी करता है रासन में कटौती तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।राशन कार्ड से किसी भी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो शिकायत दर्ज कराएं ।